x
ट्रेंडिंगविश्व

हत्यारा पति : हाथ में पत्नी का कटा सिर,चेहरे पर मुस्कान खतरनाक नजारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ईरान (Iran) में एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी और फिर उसका कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा. जिसने भी ये खौफनाक नजारा देखा, कुछ देर के लिए उसकी सांसें थम गईं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला का नाम मोना हैदरी (Mona Heidari) बताया जा रहा है.

17 साल की मोना हैदरी को उसके पति और जेठ ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज (Ahvaz) में मार डाला. सोमवार को पुलिस ने इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके छिपने के ठिकाने का पता चलने के बाद की. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स हाथ में महिला का कटा सिर लिए चेहरे पर मुस्कान के साथ घूम रहा है. उसके दूसरे हाथ में बड़ा सा चाकू भी है.

ईरान में सुधारवादी पत्रिका डेली साजन्दगी ने लिखा है कि एक इंसान को काट दिया गया, उसके सिर की नुमाइश सड़क पर की गई और हत्यारे को अपनी करतूत पर शर्म नहीं आई. हम ऐसी ट्रैजडी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं. किसी औरत की ऐसी हत्या दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसी तरह, ईरान की जानी-मानी फिल्म निर्माता ताहमिनेह मिलानी (Tahmineh Milani) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मोना गंभीर समस्या को नजरअंदाज करने का शिकार हुई. हम सब इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं’.

मोना हैदरी की हत्या के बाद सुधारवादी वकीलों को आने वालीं कॉल्स की संख्या में इजाफा हुआ है. ईरान में घरेलू हिंसा से परेशान महिलाएं आवाज उठा रही हैं. हैदरी की हत्या के बाद देश में लड़कियों के लिए शादी की कानूनी उम्र को बढ़ाए जाने की भी मांग हो रही है. फिलहाल ईरान में 13 साल की उम्र कानूनी तौर से निर्धारित है. ईरानी मीडिया के अनुसार, मोना हैदरी की केवल 12 साल की उम्र में शादी हो गई थी और जब उनकी हत्या हुई तो उनका तीन साल का एक बेटा भी था.

Back to top button