x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हम सबके चहेते इरफान खान आखिरी बार दिखेंगे सिनेमा घरों में, जल्द आएगी उनकी ये फिल्म!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई : वर्ष 2020 बॉलीवुड के लिए बेहद दर्दनाक रहा। इस साल में कई बड़ी हस्तियां इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। ऐसे ही दिवंगत अभिनेता इरफान खान थे जिनकी फिल्म रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार किया करते थे। वहीं नए साल में एक बार फिर सभी को इरफान खान की आखिरी फिल्म देखने को मिलने वाली है।

इरफान की यह फिल्म पहले ही बन चुकी थी लेकिन इसे अभी तक रिलीज नहीं किया गया था। वहीं अब इस फिल्म को नए साल में दर्शकों के बीच प्रस्तुत करने का प्लान बनाया गया है। इस फिल्म का नाम है, ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’।

फिल्म की कहानी एक आदिवासी महिला नूरन की है जो बिच्छू का जहर उतारने का काम करती है। राजस्थान के जैसलमेर में मान्यता है कि बिच्छू का काटा हुआ इंसान 24 घंटे में ही दम तोड़ देता है।

बता दें कि फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के निर्देशक अनूप सिंह तंजानिया हैं। जो अक्सर भारतीय कहानियों पर फिल्में बनाते रहते हैं।

फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के निर्माताओं में से एक अभिषेक पाठक कहते हैं, ‘ये फिल्म एक विशेष कहानी है और इरफान खान के काम को पर्दे पर प्रस्तुत करना हमारे लिए वास्तव में एक सम्मान की बात है। हम यह फिल्म भारतीय सिनेमा के प्रिय सितारे को श्रद्धांजलि देते हुए दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं। हमें खुशी है कि हम उनकी इस अंतिम फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाएंगे।’

मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के निर्माता नए साल के मौके पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि इरफान के करियर की बतौर अभिनेता आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रही है जो रिलीज हो चुकी है।

Back to top button