मुंबई – एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बाद खूब चर्चा में रहती हैं। फैंस को उनका मैरिड लुक खूब पसंद आता है। शादी के बाद अब अंकिता पहली बार अपने ससुराल रायपुर पहुंची हैं, जहां से बीते दिन उन्होंने अपनी खूबसूरत झलकियां शेयर की थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस अपने ससुरालवालों के साथ पाठ-पूजा की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में अंकिता अपनी इन लॉ फैमिली के साथ संस्कारी बहू बनकर पूजा करती नजर आ रही हैं। ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना बहू का किरदार निभाने वाली अंकिता आज रियल लाइफ में भी बिल्कुल वैसी ही लग रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपने पति विक्की जैन और सास-जेठानियों संग मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अंकिता रेड साड़ी में कहर ढा रही हैं। गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर और साड़ी के साथ मैचिंग लाल चूड़ियों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।
वहीं, विक्की जैन सफेद कपड़ों में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा- ‘नए बंधन और नई सीख.’
फैंस अंकिता की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।