x
आईपीएल 2022खेल

मोहम्मद सिराज ने बताया- IPL की पहली कमाई से क्या-क्या खरीदा?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का हैदराबाद से टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. उनके पिता ऑटो चलाते थे और इस गेंदबाज ने काफी संघर्षों के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. लेकिन आज उनकी गिनती टीम इंडिया के अहम गेंदबाजों में होती है. इसी वजह से उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 15वें सीजन से पहले 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

सिराज को 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था और इसके कुछ महीनों बाद ही उन्हें भारत की तरफ से टी20 में डेब्यू का मौका भी मिल गया था. 2018 में आरसीबी ने इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया. तब से ही वो इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी आईपीएल (IPL) टीम आरसीबी के पॉडकास्ट में यह खुलासा किया है कि उन्होंने 2017 में आईपीएल से हुई पहली कमाई से अपने लिए क्या-क्या खरीदा था? उन्होंने बताया,”पहली चीज जो मैंने खरीदी वह थी आईफोन 7 प्लस फिर मैंने आईपीएल की पहली कमाई से एक सेकेंड हैंड कोरोला कार खरीदी थी. तब कार जरूरी थी. आईपीएल खिलाड़ियों के पास कार होनी चाहिए. मैं कब तक अपनी प्लेटिना पर प्रैक्टिस करने जाता. हालांकि, तब मुझे कार चलाना नहीं आता था. मेरे चाचा का बेटा गाड़ी चलाना जानता था. इसलिए जब भी मुझे बाहर जाना होता था, मैं उसे हर बार फोन करता था.”

सिराज ने आगे खुलासा किया कि उनकी कार में AC नहीं था. इसलिए वो विंडो खोलकर कार में बैठते थे और रास्ते चलते लोग उन्हें पहचान लेते. उन्होंने पॉडकास्ट में इससे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. सिराज ने बताया, “एक बार हम एक कार्यक्रम में गए. हमेशा की तरह कार में AC नहीं था तो मैंन विंडो खोलकर बैठा था. तभी कुछ लोगों ने मुझे पहचान लिया और सिराज-सिराज कहकर चीयर करने लगे. हमारी मजबूरी थी कि हम विंडो ऊपर नहीं कर सकते थे, क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा थी. हालांकि, अगले साल मैंने मर्सिडीज खरीद ली थी.”

पिछले साल आरसीबी के इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया था उनके पास अभी भी वो प्लेटिना बाइक मौजूद है, जिसपर वो सालों बैठकर क्रिकट प्रैक्टिस करने गए हैं. सिराज ने अब तक 50 आईपीएल मैच में 50 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और इसमें कुल 36 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 4 टी20 में 4 विकेट उनके नाम हैं.

Back to top button