x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिग बॉस 15 की विनर Tejasswi Prakash हैं करोड़ों की मालकिन, शो में रहने के लिए लेती थीं इतनी फीस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हाल ही में बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले हुआ था. शो का खिताब (Bigg Boss 15 Winner) अपने नाम करने वाली कंटेस्टेंट रहीं तेजस्वी प्रकाश. तेजस्वी इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं और अपने गेम से सबको हैरान किया. उन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख की प्राइज मनी भी जीती. हालांकि, यह कम ही लोग जानते होंगे कि शो में रहने के लिए वह कितनी फीस लिया करती थीं.

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को बिग बॉस से पहले भी कई टीवी शोज (Tejasswi Tv Shows) में देखा जा चुका है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उनके बारे में जानने का मौका बिग बॉस के जरिए ही मिला है. तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में टीवी शो ‘2612’ से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. डेली सोप्स के अलावा तेजस्वी प्रकाश कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 10’ के अलावा वह ‘किचन चैंपियन 5’, ‘कॉमिडी नाइट्स लाइव’, ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘कॉमिडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शोज में वह नजर आईं. यही नहीं छोटे पर्दे के साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो और कई वेब सीरीज में भी काम किया है. वहीं बिग बॉस 15 की बात करें तो शो के दौरान वह शमिता शेट्टी संग अपनी लड़ाई और एक्टर करण कुंद्रा संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी रहीं. अब चुकीं शो से पहले ही वह इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी थीं, ऐसे में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें फीस भी अच्छी खासी दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो (Tejasswi Bigg Boss fees) में एक हफ्ते के लिए उन्होंने 10 लाख फीस के तौर पर लिया था. वहीं शो के फिनाले के समय ट्रॉफी के साथ उन्हें 40 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया है. बात करें उनके नेट वर्थ की तो आप उनके मुकाम से अंदाजा लगा ही सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी (Tejasswi Net Worth) 11 से 15 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.

Back to top button