Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद oops moment, बिना पेंट पहने दौड़ने लगी उर्फी, फोटोग्राफर्स खींची ऐसी तस्वीर की…

मुंबई – उर्फी जावेद फोटोग्राफर्स की फेवरिट हैं। वह जब भी बाहर होती हैं उन्हें कैमरे में जरूर कैद किया जाता है। वह स्टाइल में पोज भी देती हैं। हालांकि इस बार कुछ ऐसा हुआ जो थोड़ा अजीब था। रीसेंटली उनका जिम के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उर्फी कैमरामेन को देखकर दौड़ लगाती दिख रही हैं। जब उनसे रुकने के लिए कहा गया तो जवाब दिया कि उन्होंने पैंट नहीं पहनी है। उर्फी का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद कर रहा है। उसने मुंह में पान मसाला या पान भर रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Buzz (@cricbollybuzz)

हालांकि उर्फी ट्रोल्स को जरा भी भाव नहीं देतीं। पपराजी से उनकी अच्छी दोस्ती है। वह जब भी कपड़ों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करती हैं तो उनके फोटोज वायरल हो जाते हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उर्फी फोटोग्राफर्स को देखकर भागती दिख रही हैं। वह अपनी फोटो क्लिक करने के लिए मना कर रही हैं और चिल्लाती जा रही हैं, पैंट भी नहीं पहनी है। वीडियो में उर्फी ब्राउन कलर की टी-शर्ट पहने दिख रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Back to top button