x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जब रणवीर सिंह से ज्यादा पैसे कमाती थीं दीपिका पादुकोण, इस तरह दोनों ने बचाये अपने रिश्ते को


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। आज दोनों एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों के रिश्ते में एक समय ऐसा आया था जब दीपिका-रणवीर से ज्यादा पैसे कमाती थीं। जी हां, जब दीपिका अपने करियर के पीक पर थीं तो उनकी कमाई अपने पति रणवीर सिंह से कई गुना ज्यादा थी। लेकिन इसके बाद भी दोनों के रिश्ते में किसी तरह की कोई दरार नहीं आई।

एक इवेंट में दीपिका ने बताया दोनों ही हमेशा एक-दूसरे के काम का समर्थन करते हैं, चाहे दोनों के बीच में कैसी भी स्थिति क्यों न हों। जिस तरह दीपिका और रणवीर ने अपने रिश्ते में पैसे को आड़े नहीं आने दिया, उसी तरह आप भी इस चीज को अपनी रिलेशनशिप में हावी होने से रोक सकते हैं, जानें कैसे। आपसी संबंधों को दें महत्व भले ही आपके पति की तनख़्वाह आपसे थोड़ी कम हो, लेकिन इस बात को नजरअंदाज ना करें कि वो भी ऑफिस में उतना ही समय बिताते हैं जितना कि आप। ज़्यादा पैसे मिलने की बात दोनों अपने आपसी रिश्ते पर हावी न होने दें। दोनों साथ में बैठकर एक-दूसरे के काम की सरहना करें साथ ही घर के कामों में भी एक-दूसरे की हेल्प करें।

सपोर्टिव इंसान बने कई बार हो सकता है कि आपकी पत्नी के पास काम ज्यादा हो और उन्हें घर समय पर आने तक का समय भी नहीं मिल पा रहा हो। ऐसी स्थिति में गुस्सा करने या भड़कने की जगह आप अपनी पत्नी का साथ दें। उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि आपको उनकी कितनी फिक्र है। वहीं पत्नी भी ऑफिस व घर में बैलेंस बनाकर रखें। ऑफिस का ग़ुस्सा घर आते ही भूल जाएं साथ ही साथ अपने पार्टनर के साथ अपनी दिनचर्या डिस्कस करें। एक-दूसरे की सफलता का सम्मान करें इस बात में कोई दोराय नहीं कि पति-पत्नी का रिश्ता प्यार पर आधारित होना चाहिए, पैसों पर नहीं वरना इस रिश्ते को बिगड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता। इसी बीच हमेशा पति-पत्नी एक-दूसरे की सफलता का सम्मान करें। एक- दूसरे की बढ़ती कमाई या पत्नी के प्रमोशन को रिश्ते का आधार न बनने दें। इसलिए बेहतर यही होगा कि ऐसी नकारात्मक बातों से दोनों खुद को दूर रखें और ज्यादा से ज्यादा समय साथ में बिताएं।

घर की जिम्मेदारियों को बांट लें आपकी पत्नी आपसे ज़्यादा कमाती है, तो इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप घर की सारी जिम्मेदारियां उन पर डाल दें। घर के छोटे-मोटे हिसाब, बच्चों की स्कूल फीस और अन्य ख़र्चे आप स्वयं उठा लेंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बोलचाल और व्यवहार से ऐसा ना लगे कि वो अपने पैसे को जमा कर रही हैं। वही पत्नी भी अपने पति की कमाई का ध्यान रखे और उसी हिसाब से उनसे पैसे खर्च कराए। एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बनें किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए एक-दूसरे का दोस्त होना बहुत जरूरी है तभी हम खुलकर अपनी बात कह पाएंगे। ऐसे में अगर पत्नी की कमाई ज्यादा भी हो तो पति को मन में कोई ईष्या का भाव नहीं लाना चाहिए। वहीं, पत्नी भी अपने मन की बात पति को बताकर चलेगी तो यकीनन रिश्ते की मधुरता हमेशा बनी रहेगी।

Back to top button