मुंबई : पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘आई एम नॉट डन स्टिल’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गया है। इस शो में कपिल ने जिंदगी के अजीब किस्से अपने तरीके से शेयर किए हैं. इस शो में कपिल ने अपने अब तक के सफर के बारे में बताया है. कॉमेडियन ने जितना बोला है उससे ज्यादा दर्शकों को हंसाया है।
कपिल ने शो में अपनी यात्रा के बारे में कहा, “मैं पंजाब से 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था। ग्रेजुएशन के बाद तीन महीने का ब्रेक होता है। उस दौरान मैं पहली बार 1200 रुपए लेकर मुंबई आया था। कॉलेज के दोस्त भी साथ मौजूद थे। हमने मुंबई के बारे में बहुत कुछ सुना था। उस वक्त मुंबई में अंडरवर्ल्ड को लेकर काफी बातें होती थीं। हम कॉलेज के छात्र डरे हुए थे। मैंने सारे पैसे अपने अंडरवियर में छुपा रखे थे।”
कपिल ने कहा, “कई लोग कहते हैं कि जब मैं मुंबई आया तो मैं बहुत गरीब था और स्टेशन पर सोता था। हालांकि, मैं कहना चाहूंगा कि ऐसा नहीं है। पुलिस डंडे मारकर भगा देती है। व्यक्ति को सोचने का मौका तक नहीं मिलता।”
कपिल ने आगे कहा, “मैं और मेरा दोस्त दादर स्टेशन पर उतरे। रात के 11.30 बज रहे थे। हम यहां से एक दोस्त के रिश्तेदार के घर गए थे। उन्होंने हमें नाश्ता के लिए पूछा और मैंने तुरंत हां कर दी। उन्होंने हमें पोहे खिलाये थे। जब मैंने पोहे देखा तो मैं कंफ्यूज हो गया। मैंने सोचा था कि पोहे के साथ मुझे और कुछ मिलेगा, क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी भी अकेले पोहे नहीं खाया था।”