Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘Why I Killed Gandhi’ की OTT रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

मुंबई – ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT) पर फिल्मों की रिलीज पर पाबंदियों की खबरे बमुश्किल ही आती हैं क्योंकि ये सब स्वतंत्र रूप से काम करती हैं. कई सालों से ये बहस चल रही है कि ओटीटी को सेंसर करना सही है या गलत. बड़े स्क्रीन की फिल्मों की तरह ओटीटी पर उतने नियम-कानून नहीं है. इसी बीच एक और विवाद ओटीटी रिलीज से जुड़ा ही सामने आया है.

गांधी (Mahatma Gandhi) और गोडसे पर बनी ‘Why I Killed Gandhi‘ के रिलीज पर रोक लगाने का मामला तेज हो गया है. इस फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है जिसके बावजूद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, गांधी और गोडसे के ऊपर बनी फिल्म के खिलाफ सिकंदर बहल ने अधिवक्ता अनुज भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता के अनुसार फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को बदनाम करने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया गया है. इस फिल्म के माध्यम से नफरत फैलाने और शांति को भंग करने की कोशिश है. इसलिए इस फिल्म पर रोक लगा दी जाए. उनका इस फिल्म के रिलीज को लेकर सख्त आपत्ति है.

इस याचिका में अनुज भंडारी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से क्लियर नहीं किया गया है. इसे वहां रिलीज के रोक दिया गया था जिसकी वजह से ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसे महात्मा गांधी गांधी की पुण्यतिथि के दिन रिलीज किया जाना है. ये वही दिन है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. ये फिल्म इसी विषय पर आधरित है. इस फिल्म में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और सांसद अमोल कोल्हे नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे हैं.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close