x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video : फेरे के वक्त मौनी के साथ होने वाला था बड़ा हादसा! मदद के लिए चिल्लाईं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गईं. 27 जनवरी को मौनी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे ले लिए. यह शादी मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई. अपनी शादी में मौनी बला की खूबसूरत लग रही थीं. अब शादी का माहौल है तो कुछ गड़बड़ तो होनी ही थी, ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस को लोगों ने उठा रखा था और फिर वो चिल्लाने लगीं.

मलयाली रीति रिवाज से शादी करने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बंगाली रस्मों से सूरज नाम्बियार को अपना पति बना लिया. सूरज और मौनी की दोनों रस्मों की शादी की तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया गुलजार है. ऐसे में एक वीडियो ऐसा भी है जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. ये वीडियो मौनी रॉय की बंगाली शादी का है, जिसमें वो पीढ़े पर बैठी हैं और उनके भाईयों ने उन्हें उठा रखा है.

सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं मौनी (Mouni Roy) ने अपने हाथों में पान के पत्ते थाम रखे है, जिससे वो अपना चेहरा छिपा सकें. इस रस्म में दुल्हन को 7 चक्कर घुमाने होते हैं. लेकिन इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ता नजर आता है और पीछे से किसी की आवाज आती है कि एक किसी की जरूरत पड़ेगी, मदद करो. वहीं मौनी भी घबराई हुई सी एक हाथ में पान के पत्ते पकड़े बैठी हुई हैं, और दूसरे हाथ से भाईयों को पकड़ रखा है. हालांकि, बाद में सब ठीक हो जाता है और वो मंडप तक पूरे रस्म के साथ पहुंचती हैं. वैसे वीडियो में डरी हुई दिखाई दे रही मौनी भाईयों से ये भी कहती सुनी जा सकती हैं कि 7 चक्कर की जरूरत नहीं है, बस एक ही लगवा दो.

इन सबके बीच मंडप में भी थोड़ा शोरगुल शुरू हो जाता है. वहीं मौनी (Mouni Roy) को भी पीढ़े से गिरने का डर सता रहा था. इसी वजह से मौनी अपने दोस्तों और भाईयों से कहती हैं कि बस एक ही चक्कर लगवा दो. मगर वो सभी उन्हें आश्वस्त करते हैं और कहते हैं की सातों फेरे लगाए जाएंगे.

मौनी (Mouni Roy) जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं. सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था. अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की. बाद में, 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की. सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं. उनके एक भाई भी हैं. जिनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में सूरज को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी पुणे में हैं.

Back to top button