Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

क्या आप बता सकते हो किस Bollywood स्टार की है ये फोटो? कमेंट में जरूर बताएं…

मुंबई : सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की अनसीन तस्वीरें देख काफी खुश होते हैं. आजकल सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो का ट्रेंड चल रहा है. कई बार तो तस्वीर में दिख रहा सेलेब कौन है फैंस आसानी से पहचान जाते हैं. लेकिन कभी तो काफी माथापच्ची के बाद भी फैंस तस्वीर में नज़र आ रहे स्टार का नाम गेस नहीं कर पाते. इन दिनों वायरल हो रही एक तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

ऐसे ही अभी सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. लंबे बाल, गले में चेन, शर्टलेस मतलब बिना टी-शर्ट, बनियान के बस लोअर में खड़ा कैमरे की तरफ गौर से देखता एक बच्चा.

सबसे बड़ी बात तो इस बच्चे का स्वैग है. जो बचपन में भी तस्वीर खिंचवाते वक्त टशन मारने से पीछे नहीं हटा. हाथ कमर पर रखकर पोज दे रहा ये क्यूट बच्चा आखिर कौन है? क्या आप इसे पहचान पाए? जरा ध्यान से देखिए, सोचिए…

चलिए हम आपके सामने खुलासा कर ही देते हैं. यह बच्चा जो बचपन में ही शर्टलेस होकर पोज दे रहा है वो अपने भाईजान यानी सलमान खान हैं. क्यों चौंक गए ना? फोटो देख कोई भी गच्चा खा जाए. ये क्यूट और मासूम सा बच्चा सलमान खान हैं. बचपन में मासूम दिखने वाले सलमान आज दबंग बन चुके हैं. उन्हें शायद मालूम था कि वो आगे जाकर शर्टलेस ट्रेंड की शुरूआत करने वाले हैं. तभी बचपन में ही उन्होंने इसकी प्रैक्टिस कर ली थी.

Back to top button