Close
खेलमनोरंजन

Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने बेटे को दिया जन्म

मुंबई – पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पिता बन गए हैं. युवराज की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इसकी खुशखबरी दी है. युवराज ने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वे पिता बन गए हैं.

युवराज ने लिखा, ‘अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है. हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें. बता दें कि युवराज और हेजल कीच का यह पहला बच्चा है.

मालूम हो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी 30 नवंबर, 2016 को चंडीगढ़ में हुई थी. युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हेजल को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. काफी मेहनत के बाद हेजल शादी के लिए मानी थी.

Back to top button