Big news App
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मलाइका अरोड़ा से लेकर दिशा पटानी तक जो छुपाती है अपनी असली उम्र …

मुंबई – बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी असली उम्र छुपाती है। जिसमें मलाइका अरोड़ा से लेकर दिशा पटानी तक नाम शामिल है। कोई 40 की हो गयी है तो कोई 47 साल की।

दिशा पटानी: हाल ही में दिशा पटानी ने यह कहा कि उनका जन्म 1995 में हुआ और वह अभी 26 साल की है। लेकिन उन्होंने एक पुराने वीडियो में खुद कहा था कि उनका जन्म 1992 में हुआ था। इस हिसाब दिशा से 26 साल की नहीं बल्कि 29 साल की हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन: ऐश्वर्या इस बात से चीढ़ गई थी जब सोनम ने उन्हें आंटी कहा था। ऐश्वर्या ने भी इस बात पर पलट कर जवाब दिया। सोनम ने ऐश्वर्या से उनकी उम्र पूछी ऐश्वर्या ने इस बात को छुपाने की कोशिश की। ऐश्वर्या का असली उम्र है अभी है 47 साल।

मलाइका अरोड़ा: एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने खुद बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से 8 साल बड़ी है। जो कि झूठ हैं। अर्जुन कपूर अभी उम्र है 38 साल और मलाइका की उम्र अभी 47 साल है क्योंकि मलाइका का जन्म 1973 में हुआ था।

कैटरीना कैफ: अक्सर कैटरीना को अपनी असली उम्र बताने में मुश्किल जैसा महसूस हुआ है। इनसे जब भी असली उम्र पूछी जाती है तो वह इस सवाल को नजरअंदाज कर देती है। एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने खुद बताया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर से 1 साल बड़ी है। रणवीर का जन्म 1982 में हुआ है इसलिए कैटरीना का असली उम्र 40 साल है। इसलिए कैटरीना अक्सर अपनी असली उम्र छुपाती है और बोलती है मैं 38 साल की हूं।

अदिति राव हैदरी: हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अदिति ने कहा कि मेरा अभी उम्र 30 साल है जो कि सच नहीं है। इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्म 1986 में हुआ था। जिस वजह से इनकी असली उम्र है 34 साल।

यामी गौतम: यामी से जब उनकी उम्र पूछी जाती है तो वह शांत रहती है और इसका कोई जवाब नहीं देती। इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्म 1988 में हुआ और इनकी उम्र भी है 32 साल।

कंगना: कंगना ने एक बार कहा था कि वह 30 साल की है लेकिन सच तो यह है कि इनका असली उम्र है 34 साल है। इनका जन्म हुआ था 23 मार्च 1987 में । लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इनका पासपोर्ट या कहता है कि यह अभी 30 साल की है।

गौहर खान: बिग बॉस के दौरान सलमान ने गौहर खान से उनकी उम्र पूछी गौहर ने पहले कुछ सोचा उसके बाद जवाब दिया उस वक्त गौहर ने कहा कि उनकी उम्र 29 साल है। लेकिन गौहर खान की उम्र अभी 38 साल हैं।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close