मुंबई – बॉलीवुड के मशहूर कपल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर ख़बरों में रहते हैं. इनके साथ साथ इनके बच्चे भी लाइमलाइट का हिस्सा रहते हैं. करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) तो सुर्ख़ियों के सरताज बन चुके हैं. छोटी उम्र से ही मशहूर हुए तैमूर (Taimur) पैपराजी की पहली पसंद है. फिल्मी दुनिया में यूं तो कई स्टार किड हैं मगर तैमूर की बात कुछ अलग है. सोशल मीडिया पर इस नन्हे नवाब की तस्वीरें और वीडियोज आग की तरह फैलती है.
क्यूटनेस के मामले में भी तैमूर बाकी स्टार किड्स से आगे हैं. क्या आपको पता है तैमूर की देखभाल कितनी महंगी है. बचपन से ही लोगों की नज़रों में रहने वाले तैमूर अली खान को संभालना यकीनन मुश्किल काम है. इसलिए करीना और सैफ ने तैमूर के देखभाल के लिए एक नैनी को हायर को किया है. तैमूर की नैनी (Taimur’s Caretaker Salary) की सैलरी जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीना और सैफ के लाडले तैमूर अली खान का देखभाल और ख्याल रखने वाली नैनी को हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपए सैलरी मिलती है. तैमूर पर हर वक़्त नज़र रखने के लिए नैनी को मोटी रकम दी जाती है. यही नहीं नैनी को ओवरटाइम के अलग से करीब 25 हजार रुपए भी दिए जाते हैं. पटौदी खानदान के छोटे नवाब की देखभाल के लिए हर महीने लाखों खर्च होते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि तैमूर का ध्यान रखने वाली नैनी को मोटी रकम के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. ख़बरों के मुताबिक नैनी को एक पर्सनल कार भी दी गई है. इस गाड़ी में वो अक्सर तैमूर को घुमाने भी निकलती हैं. बताया जा रहा है कि तैमूर की नैनी एक अच्छी खासी ज़िंदगी गुज़ारती हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के लाल तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं.