Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सारा अली खान के साथ पैपराजी ने की बदतमीजी! मारा धक्का, नाराज हुई एक्ट्रेस, फोटो खिंचवाने से किया माना

मुंबई – सारा अली खान (Sara Ali Khan) पैपराजी के साथ अक्सर बहुत प्यार से पेश आती हैं. पैपराजी को देखकर नमस्ते करना या हाथ हिलाकर अभिवादन करती दिखती हैं. लेकिन, हाल में कुछ ऐसा हुआ कि ‘अतरंगी रे’ स्टार पैपराजी से नाराज हो गईं. दरअसल, एक फोटोग्राफर तस्वीर लेने की कोशिश में सारा अली खान को धक्का मार बैठा जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं और उन्होंने तस्वीरों के लिए पोज देने से इनकार कर दिया.

यह घटना बुधवार रात हुई थी. तब सारा अली खान मुंबई में ही एक सेट से बाहर निकल रही थीं जब पैपराजी ने उन्हें विश किया. सारा अली खान सभी को स्माइल देती नजर आईं. बल्कि वो काफी अच्छे मूड में भी लग रही थीं और इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने अच्छी फोटो लेने की कोशिश में गलती से उन्हें धक्का दे दिया और तुरंत एक्ट्रेस का मूड खराब हो गया और वहां से निकल जाने का फैसला लिया. वहां मौजूद कैमरामैन सारा अली खान से फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करने लगे.

तभी सारा अली खान ने पैपराजी से कहा, ‘फिर आपलोग धक्का मारते हो ऐसे.’ इसके बाद एक्ट्रेस अपनी कार में जाकर बैठ गईं और उस जगह से तुरंत निकल गईं. इंस्टाग्राम यूजर्स सारा अली खान के व्यवहार और स्थिति को अच्छे से संभालने के लिए उनकी तारीफ करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा- वो कितनी स्वीट है. एक और फैन ने लखा है- सारा स्वीटहार्ट है, धक्का लगने के बाद भी इस तरह से उन्होंने विनम्रतापूर्वक रिएक्ट किया.’

Back to top button