Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लता मंगेशकर की हालात बेहद गंभीर? परिवार ने फैंस से की प्रार्थना करने की अपील

मुंबई : 92 वर्षीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार वह अभी भी आईसीयू में है। लेकिन उनकी हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है. डॉ. प्रतीत समदानी और उनके साथ काम कर रहे बेहतरीन डॉक्टरों की टीम लता मंगेशकर का इलाज कर रही है. लेकिन लता दीदी की उम्र को देखते हुए उन्हें ठीक होने में थोड़ा वक्त लग रहा है.

मंगेशकर परिवार की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने कहा, “कृपया उनकी हालत के बारे में कोई गलत जानकारी न दें। उनकी हालत स्थिर है।” उन्होंने यह भी कहा कि मंगेशकर परिवार ने फैंस को लता दीदी के जल्द स्वस्थ होने और घर लौटने की दुआ करने की अपील की है.

लता मंगेशकर करीब 92 साल की हैं। वह पिछले दो साल से घर से बाहर नहीं निकली हैं। फिर भी वह कुछ दिन पहले ही वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उनके घर में काम करने वाले स्टाफ का आना-जाना शुरू रहता है. इनमें से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। और कहा गया कि उस घर में काम करने वाले एक शख्स की वजह से ही लता दीदी को भी कोरोना हो गया।

Back to top button