मुंबई – अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज गया है। जो कि देखमें काफी दिलचस्प है। ‘गहराइयां’ एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों को दिखाया गया है। शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। 11 फरवरी, 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
फिल्म ‘गहराइयां’ की कहानी बेहद रोमांचक और इसी वजह से इसके दिलचस्प ट्रेलर रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर की बात करें तो इसमें आज के समय में कपल के रिलेशनशिप की अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं और अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया, ‘गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। मुझे इस तरह के मजेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफर एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है। हमने दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे।
ट्रेलर में दीपिका-सिद्धांत के किसिंग सीन्स और डीप रोमांस की झलक साफ देखने को मिल रही है।आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है। उन्होंने ‘गहराइयां’ के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी। इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं कि फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।’