x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

CID के ACP प्रद्युमन को नहीं मिल रहा है काम! ऐसी हो गयी हालात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीवी जगत के मशहूर शो ‘सीआईडी’ (CID) ने लंबे वक़्त तक दर्शकों को एंटरटेन किया है. इस शो में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) के रूप में मशहूर हुए अभिनेता शिवाजी साटम (Shivaji Satam) इन दिनों चर्चा में हैं. अपने अब तक के अभिनय करियर में शिवाजी साटम ने कई यादगार काम किए हैं. वास्तव, गुलाम-ए-मुस्तफा, चाइना गेट, यशवंत, जिस देश में गंगा रहता है, हू तू तू और सूर्यवंशम जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुके एसीपी प्रद्युमन के लिए ये वक़्त काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Shivaji Satam (@shivaaji_satam)

शिवाजी साटम लंबे समय से टीवी और फिल्मों से दूर हैं. अब खबर आ रही है कि उन्हें बेहद सीमित तरीके के ऑफर्स आ रहे हैं जिससे वो परेशान हो गए हैं. खबरों की मानें तो एक्टर को लंबे वक्त से सही तरीके का काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वो घर पर बैठे हैं. शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन बातों का खुलासा किया. उन्होंने अपने दर्द और एहसास को खुलकर सबके सामने रखा है.

एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने कहा है कि वो इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं और काफी समय से घर पर ही बैठे हैं. एक्टर ने इस बात को भी माना है कि उन्हें कुछ काम मिल रहे हैं मगर वो किरदार दिलचस्प नहीं हैं. उन्होंने कहा- ‘कई प्रस्ताव मिल रहे हैं ऐसा नहीं है. एक या दो प्रस्ताव ऐसे हैं जो दिलचस्प भी नहीं हैं.’

शिवाजी साटम ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें पुलिस के किरदार के ऑफर आ रहे हैं मगर वो ये करना नहीं चाहते. उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि ‘मुझे पुलिस के रोल सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. मैं एक ही भूमिका को बार-बार नहीं कर सकता. लेकिन टीवी शो सीआईडी फिर से शुरू होता है, तो मैं इस प्रोजेक्ट करने के लिए सबसे आगे रहूंगा. मैं इस किरदार को निभाते-निभाते नहीं थक रहा हूं, लेकिन घर में रहकर थक गया हूं.’ बता दें कि शिवाजी साटम ने अभिनय करने से पहले बैंक अधिकारी के रूप में अपना व्यवसाय जीवन शुरू किया था. उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है.

Back to top button