Close
मनोरंजन

प्रभास का पोस्ट देख उड़ी शादी की खबर,एक्टर मचाई खलबली

मुंबई – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास का नाम इस वक्त निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्सर देखा जाता है कि अपने निजी जीवन को लेकर भी अभिनेता चर्चा में बने रहते हैं।

प्रभास ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

शुक्रवार को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा है- डार्लिंग आखिरकार हमारी लाइफ में कोई खास आने वाला है, इंतजार करिए। साउथ सिनेमा के एक्टर के इस पोस्ट ने फैंस के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है।

इस पोस्ट से मची हलचल

दरअसल उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में लिखा है, ‘डार्लिंग्स… आखिरकार कोई बहुत ही खास हमारी जिंदगी में आने वाला है… वेट करें…’ इस पोस्ट को देखने के बाद से ट्वीटर पर लोग चर्चा करने लगे हैं। लोगों को लग है कि शायद वो अपनी लव लाइफ के बारे में कुछ बताएंगे या हो सकता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड या शादी पर चर्चा करें? एक्टर ने फैंस के लिए सस्पेंस पैदा कर दिया है और इसकी वजह से कंफ्यूजन हो रहा है। वैसे फैंस के इस कंफ्यूजन को उन्होंने कुछ ही देर में साफ करने की बात भी कही है, बस फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।

‘कल्कि: 2898 एडी’ क्यों पड़ा नाम

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने बताया कि उन्होंने फिल्म का नाम ‘कल्कि 2898 AD’ क्यों रखा। उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ईस्वी में समाप्त होती है। यह फिल्म का टाइटल है। इसे ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ कहा जाता है। यह 6000 साल तक फैली हुई है, जो समय में एक तरह की दूरी है।’

Back to top button