Big news App
खेलट्रेंडिंग

IPL 2022 : अहमदाबाद ने इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों को अपने टीम में किया शामिल!

अहमदाबाद – IPL 2022 का सीजन इस बार पहले से भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. इस बार आईपीएल में दस टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल से इस बार अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें जुड़ी हैं. अहमदाबाद की टीम ने भी एक-एक कर अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए. अहमदाबाद की टीम ने 3 खतरनाक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

अहमदाबाद में शामिल 3 खतरनाक खिलाड़ी –
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ डील पक्की की है. हार्दिक पांड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये मिलेंगे तो वहीं शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि पिछले IPL सीजन में हार्दिक पांड्या को 11 करोड़ जबकि राशिद खान को 9 करोड़ रुपये मिले थे. इस तरह से हार्दिक पांड्या को 4 करोड़ जबकि राशिद खान को 6 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. शुभमन गिल को आईपीएल 2021 में 1.8 करोड़ रुपये मिले थे और अब उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलेंगे.

बता दें कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी शुभमन गिल से पहले ईशान किशन के साथ करार करना चाहती थी, लेकिन उनकी बात नहीं बनी. शुभमन गिल पिछले IPL सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे. हालांकि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close