मुंबई – बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय और अंदाज से सभी लोगों को अपना दिवाना बनाया है। अपने समय में सबसे ज्यादा पैसा चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक नाम रवीना टंडन का भी शुमार था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस के लिए यह सफर बेहद दर्दनाक साबित हुआ था। जिसका खुलासा खुद रवीना ने किया।
बॉलीवुड में आए दिन एक्टर या एक्ट्रेस का नाम किसी ना किसी से जुड़ता रहता है। इसी का शिकार रवीना टंडन भी हुई थी। पहले उन्हें और उनके को-स्टार को लेकर काफी बातें बनाई जाती थीं। इतना ही नहीं, एक बार तो उनका नाम उनके सगे भाई के साथ भी जोड़ दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया कि कि उस दौरान इतना बुरा वक्त था कि रोते-रोते उनकी रात बीतती थी। हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दे रही इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने करियर के उस दौर को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया जब मैगजीन्स में उनके खिलाफ उल्टी-सीधी खबरें छपती थीं। खबरें भी ऐसी जिनसे उनकी और घरवालों की जिंदगी काफी प्रभावित हो गई थी।
उन्होंने कहा,‘मैं अपने को-स्टार के साथ बिल्कुल दोस्तों जैसा बर्ताव करती थी और यह बात उस वक्त के मैगजीन एडिटर्स को हजम नहीं होती थी। वह मेरे खिलाफ इतना बुरा-बुरा लिखते कि, मुझे कई ऐसी रातें याद हैं जब मैं रोते-रोते सोई हूं। मैं हर महीने डरी रहती थी। रवीना (Raveena Tandon) ने आगे बताया कि, गॉसिप छापने वाले टैब्लॉयड्स ने मुझे पूरी तरह से चीरकर रख देते थे, मेरी विश्वसनीयता, मेरी छवि और मेरे माता-पिता को तबाह कर रखा था। मुझे हैरानी होती थी और मैं यह सोचती थी कि आखिर यह सब है क्या?’ इंटरव्यू के दौरान रवीना का दर्द अपने भाई से जुड़े किस्से को लेकर भी झलका। “उन्होंने मेरा अफेयर मेरे सगे भाई के साथ ही करा दिया था। यहां तक कि स्टारडस्ट ने भी ये बातें लिखी थीं।” उन्होंने लिखा था, “एक हैंडसम और गोरा लड़का जो रवीना टंडन को छोड़ने आता है। हमने रवीना टंडन (Raveena Tandon) का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकाला है।”