Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Video : अचानक ट्रेन के सामने शख्स ने महिला को दिया धक्का,देख कांप उठेगी रूह

मुंबई – दुनियाभर से रेल हादसों की खबर अक्सर सामने आती रहती है। कई बार तो ऐसी घटनाएं घटती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी रेल एक्सीडेंट के कई वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कभी कोई इंसान ट्रेन से कट जाता है, तो कभी कोई जानवर। लेकिन, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। क्योंकि, एक शख्स ने जानबूझकर महिला को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया।

हालांकि, उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गई। लेकिन, यह पूरा मामला CCTV फुटेज में कैद हो गया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बेल्जियम की राजधानी के रोजियर का है। बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर काफी यात्री खड़े थे। वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स इधर-उधर घूम रहा है। जैसे ही मेट्रो ट्रेन पास आती है शख्स दौड़ते हुए महिला के पास पहुंचता है और उसे धक्का दे देता है।

ट्रेन ड्राइवर ने तेजी दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक खींच लिया। जिससे समय रहते महिला की जान बच गई। वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे जरूर खड़े हो गए होंगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर और महिला दोनों की हालत खराब है और दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। लेकिन, इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को ‘@Bruxelles_City’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। वहीं, घटना की नींदा करते हुए लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।

Back to top button