मुंबई – सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी शार्ट फिल्म ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का एक टीजर (Verses of War Teaser) साझा करते हुए कहा, भारतीय सेना दिवस पर भारतीय सेना को एक काव्यात्मक श्रद्धांजलि. सभी के लिए पेश है ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ का टीजर.
ये फिल्म इस गणतंत्र दिवस पर एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.” एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाने वाले ओबेरॉय और एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे रोहित रॉय 15 साल बाद एक फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. एफएनपी मीडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रही शॉर्ट फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम ने किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए ओबेरॉय ने कहा कि ‘वर्सेज ऑफ वॉर’ उन बहादुर और निस्वार्थ सैनिकों को सलाम करती है जो हमें सुरक्षित रखते हैं. उन्होंने कहा, “हमें उन अनगिनत नायकों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने हमारी शांति की के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है.
बता दें कि विवेक ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने रोड, डीएम जैसी फिल्मों में अभिनय किया. साल 2013 में विवेक ने फिल्म कृष 3 में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों और क्रिटिक्स को अपना दीवाना बना लिया था.