
मुंबई – विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि यह फैसला कम समय में दूसरी बार कप्तानी से हटाए जाने के खतरा को देखते हुए भी लिया जा सकता है. विराट कोहली टी20 विश्व कप-2021 से पहले इस फॉर्मेट की कमान छोड़ने का फैसला ले चुके थे. साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. उनके स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान घोषित किया गया.
इस फैसले ने भारतीय क्रिकेट में विराट के केंद्र में होने के साथ एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया था. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत ने पहला टेस्ट जीतने के बावजूद शृंखला 1-2 से गंवा दी. तीसरे टेस्ट में हार के ठीक एक दिन बाद कोहली ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि सुनील गावस्कर इस फैसले से हैरान नहीं हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा, “मैं इस फैसले से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैंने सोचा था कि इसकी प्रस्तुति समारोह में ही घोषणा होने वाली है, लेकिन अगर कोहली ऐसा करते तो सबको लगता कि यह फैसला गुस्से में लिया गया है. इसके बाद उन्होंने एक दिन बाद इस बारे में फैसला किया.”
गावस्कर ने कहा, “एक कप्तान के रूप में मैंने अनुभव किया है कि विदेशों में श्रृंखला हार को बोर्ड और क्रिकेट-प्रेमी द्वारा सहन नहीं किया गया और इससे कोहली को कप्तानी पद से हटाए जाने का खतरा था. यह अतीत में हुआ है और मैं पूरी तरह निश्चित हूं कि इस बार ऐसा हो सकता था, क्योंकि यह एक ऐसी सीरीज थी, जिसमें भारत से आसानी से जीत सकता था.”