x
टेक्नोलॉजी

Microsoft लाया अपने यूजर के लिए अनोखा फीचर, ऐसे करें यूज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – IT क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी Microsoft आये दिन अपने यूजर के लिए बेहतरीन फीचर्स लॉन्च करते रहते है। अगर आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूज करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब इस ऐप में आपको एक खास फीचर मिल गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में वॉकी-टॉकी फीचर सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है।

यह पुश टू टॉक फीचर 2 साल पहले पेश किया गया था। इसे खास तौर पर कोराना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आसानी से कम्यूनिकेट करने को लाया गया था। यह फीचर अब Android और iOS दोनों डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर एक जानकारी ऑनलाइन शेयर की है। ब्लॉग पोस्ट में लिखा की ऐसे वक्त में जब कंपनियों के पास लोगों की कमी है और सप्लाई चेन भी प्रभावित हुई है और लोग चाहते है कि टेक्नोलॉजी उनका वक्त बचाने और दूसरों के साथ बात करने में मदद करे, हम काम पूरे करने के लिए उन्हें बेहतर विकल्प दे रहे है।

वॉकी टॉकी फीचर यूजर्स को एक निर्धारित चैनल के जरिए अपनी टीम के बाकी लोगों से कनेक्ट करता है। बाहरी के लोग चैनल के अंदर के लोगों के साथ तब तक बातचीत नहीं कर सकते, जब तक कि उन्हें अनुमति नहीं दी जाती। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि इस फीचर के जरिए लोगों को भारी-भरकम वॉकी टॉकी डिवाइसेस से छुटकारा मिलेगा। यह वाईफाई और सेलुलर इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए कम्यूनिकेशन का एक सिक्योर तरीका है। यह फीचर प्री-इंस्टॉल नहीं मिलता है। WalkieTalkie को Teams सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल करने के लिए इसे एडमिन सेंटर में जाकर App Setup Policy में जोड़ना होगा। एक बार ऑन करने के बाद, यह सुविधा अगले 48 घंटों के भीतर ऐप पर उपलब्ध हो जाती है। वॉकी-टॉकी फीचर आईफोन और आईपैड जैसी iOS मोबाइल डिवाइसेज और एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइसेज पर उपलब्ध है।

वॉकी-टॉकी फीचर टीम्स में अभी मौजूद कॉलिंग से अलग है। इसे आप बिना कीपैड के भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें न तो किसी का प्रोफाइल ढूंढकर उसे कॉल करने की जरूरत पड़ती है और न ही रिसीव करने की। वॉकी-टॉकी फीचर में यूजर्स को बस माइक का बटन होल्ड रखकर बोलना होता है। जब तक बोलना है तब तक माइक होल्ड रखें। माइक से हटते ही आपका ऑडियो मैसेज उस शख्स के पास चला जाएगा, जिसे आपने चुना था।

इस तरह सेटिंग ऑन करें :

  • माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एडमिन सेंटर, टीम्स ऐप और सेटअप पॉलिसीज में जाकर आप इस सेटिंग को ऑन कर सकते है।
  • आपको इसे शुरू करने से पहले ‘अलाऊ यूजर पिनिंग’ ऑप्शन ऑन रखना होगा. इसके बाद पिन्ड ऐप्स सेक्शन में जाकर ‘+ऐड ऐप्स’ पर टैप कर दें।
  • यहां दाईं ओर पिन्ड ऐप दिखेगा. इस पर जाने के बाद आपको नया वॉकी-टॉकी फीचर दिखेगा।
  • अब सेटिंग को सेव करने के बाद आपको यह ऑप्शन दिखने लगेगा।

Back to top button