Close
खेल

विराट की कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुई अनुष्का, लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, आँखों में आ जायेंगे आंसू!

मुंबई – विराट कोहली (Virat Kohli) के भारतीय टेस्ट कप्तानी छोड़ने से हर किसी के होश उड़ गए है. क्रिकेट वर्ल्ड के कई दिग्गजों ने इस शानदार खिलाड़ी को भविष्य के लिए बधाईयां दीं हैं. इधर उनकी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इसको लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

इस बीच पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल नोट लिखा है। अनुष्का ने लिखा – 2014 में हम इतने छोटे थे. ये सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, पॉजिटिव ड्राइव और मकसद ही आपको जीवन में आगे आपको आगे बढ़ा सकते है. वो निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना आपका तब भी करना होगा. इनमें से बहुत सी चुनौतियाँ हैं जिनका आपने हमेशा ही सामना किया है, वो हमेशा मैदान पर नहीं थीं. लेकिन फिर, यही तो जीवन है ना? ये उन स्थानों पर आपका परीक्षण करता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जहां आपको जिसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी. मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के मध्य कुछ भी नहीं आने दिया. आपने मिसाल पेश की और अपनी ऊर्जा के साथ मैदान पर जीत भी हासिल कर ली है. कुछ हार के उपरांत आपकी आंखों में आंसू भी देखे, जब मैं आपके साथ बैठी थी, जब आप ये सोचते कि क्या अभी भी कुछ और है जो आप कर रहे है. ये आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करने वाले है.

बेटी वमिका को लेकर कही अहम बात: आप अपरंपरागत और सीधे-सादे हमेशा से ही थे. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी निगाह में और आपके फैंस की निगाह में महान बनाता है. क्योंकि इन सबके नीचे अक्सर आपके साफ़ इरादे थे. और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ सकता.जैसा कि मैंने बोला है, वास्तव में धन्य हैं वो लोग जिन्होंने आपको जानने का प्रयास भी किया है. आप पूर्ण नहीं हैं और आपकी खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने का प्रयास कब किया? आपने जो किया वो अक्सर सही काम करने के लिए खड़ा होना था, कठिन काम, अक्सर! आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर सकते है और आपकी सफलता की कोई सीमा नहीं. हमारी बेटी इन 7 सालों की सीख पिता में देखने को मिली है. आपने अच्छा किया.

Back to top button