मुंबई – कॉमेडी में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले विभूतिजी यानी टीवी एक्टर आसिफ शेख ने लोगो के दिल में जगह बना ली है। आसिफ शेख ने कई फिल्मों और टेलीविजन शोज में शानदार किरदार निभाए है। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख से जुड़ा एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। फीमेल फैंस के बीच उनकी अलग ही दीवानगी है, जिससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। इस वीडियो में आसिफ शेख अपने एक फैन एनकाउंटर किस्से का जिक्र करते नजर आ रहे है। उन्होंने अपने शुरूआती करियर के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन दिनों वह लड़कियों के बीच खासा मशहूर थे। मुझे एक घटना याद है जहां मुझे एक गर्ल्स कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मैंने नई शर्ट और पैंट पहनी थी, जैसे ही मेरी कार ने एंटर किया, मुझे लड़कियों ने घेर लिया और फिर सभी ने मिलकर मेरे कपड़े फाड़ दिए।
आसिफ़ शेख भारतीय टेलिविजन और फिल्म अभिनेता है। उन्होंने सबसे पहले शुरुआत धारावाहिक हम लोग से की थी। जो 1984 से 1985 तक ऑन-एयर हुआ था। इस शो को भारत का पहला सीरियल ड्रामा कहा जाता है। उस वक्त दूरदर्शन का यह शो जनता के बीच काफी पॉपुलर था। सीरियल में आसिफ शेख ने प्रिंस अजय सिंह का किरदार निभाया था। उनका रोल और लुक उस समय लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर था। इसी सीरियल के बदौलत आसिफ की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी अच्छी हो गई थी।
उन्होंने मुकद्दर का बादशाह जैसे सहायक भूमिका से फ़िल्मों में शुरुआत की। उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म 1991 में यारा दिलदारा भी आई थी। ये फिल्म संगीत निर्देशक जतिन-ललित की पहली फिल्म होने के साथ-साथ गीत “बिन तेरे सनम” के लिये जानी जाती है। हालांकि उन्हें मुख्य अभिनेता के रूप में सफलता नहीं मिली और उन्होने कई फ़िल्मों में सहायक भूमिकाएँ ही अदा की।
आसिफ़ शेख ने करन अर्जुन (1995), औज़ार (1997), बंधन (1998), प्यार किया तो डरना क्या (1998), हसीना मान जायेगी (1999), कुंवारा (2000), जोड़ी नं 1 (2001), दिल ने जिसे अपना कहा (2004) और शादी करके फँस गया यार (2006) जैसी फिल्मो में भी काम किया।