Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mithun Chakraborty की बेटी दिशानी को मिला सच्चा प्यार, शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीरें

मुंबई – बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की लाडली इकलौती बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) को अपना सच्चा प्यार मिल गया है, जिसे वो पूरी दुनिया के सामने जाहिर करती नजर आई हैं। दिशा ने अपने बॉयफ्रेंड संग कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही अपने दिल की बात लिख हर किसी को कपल गोल देती देखी गई हैं।

दिशानी को हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक (Cody Sulek) में अपना सच्चा साथी मिला है। इस प्यार को शुरू हुए एक साल हो गए हैं। वहीं, स्टारकिड ने फर्स्ट एनिवर्सरी पर बॉयफ्रेंड (Dishani Chakraborty Boyfriend) संग खास तस्वीरें साझा कर दिल की बात लिख दी है। दिशानी चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार पिक्चर्स की एक सीरीज साझा की है।

जिसमें से पहली फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और इसमें कपल कैमरे को पोज देते हुए स्माइल करता नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में दोनों मिरर सेल्फी लेते देखे गए हैं। तीसरी पिक्चर में दोनों को एक-दूजे का हाथ थामे देखा जा सकता है। चौथी तस्वीर में मिथुन चक्रवर्ती की लाडली अपने प्यार को किस करती नजर आ रही हैं।

दिशानी चक्रवर्ती ने इन रोमांटिक फोटोज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’मेरे जीवन को ढेर सारी खुशियों, हंसी, भोजन और बेहतरीन हग्स से भरने के लिए धन्यवाद। आप इस बात के प्रमाण हैं कि प्रेम मौजूद है। एक साल मुबारक।’ दिशानी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस समेत सितारों को भी कपल को एनिवर्सरी की बधाइयां देते हुए लव और हार्ट वाले इमोजी के जरिए प्यार बरसाते पाया गया है।

Back to top button