Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की OTT पर हुई एंट्री ,कब और कहां देखें विक्की-सारा की फिल्म-जानें

मुंबई – रोमांटिक कॉमेडी ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले किया था और इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था. वहीं महीनों से फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फाइनली ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है.

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की OTT पर हुई एंट्री

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

हाल ही में जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हे इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी. पोस्ट में लिखा गया था, ‘सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा. तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना. जरा हटके जरा बचके 17 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी.’

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ओटीटी पर कब और कहां देखें

विक्की कौशल और सारा अली खान की प्यार और नोंकझोंक से भरी रोम-कॉम ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. वहीं जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे उनके लिए गुड न्यूज है दरअसल वे अब इस फिल्म को घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. जी हां कई महीनों बाद ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म जियो सिनेमा पर 17 मई यानी कल से स्ट्रीम होगी.

‘ओटीटी रिलीज से विक्की और सारा हैं एक्साइटेड

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ओटीटी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “मैं एक्साइटेड हूं कि जरा हटके जरा बचके डिजिटल डेब्यू कर रही है.”“यह फिल्म मॉर्डन रिश्तों पर एक नया रूप है, जो हंसी, प्यार और सामाजिक टिप्पणियों से भरपूर है. उन्होंने बयान में कहा, ”कपिल का किरदार निभाना एक आनंददायक अनुभव था और मेरा मानना ​​है कि दर्शक फिल्म के ह्यूमर और मैसेज को पसंद करेंगे.”

वहीं सारा ने भी कहा, “जरा हटके जरा बचके पर काम करना बेहद शानदार था. सौम्या एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के करीब है और मैं हमारी अनकंवेंशनल लव स्टोरी को बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा देखने के लिए एक्साइटेड हूं।.यह फिल्म दिल को छूने वाले पलों के साथ कॉमेडी को खूबसूरती से बैलेंस करती है, जिससे यह घर पर एक आरामदायक मूवी नाइट के लिए एक बेस्ट ऑप्शनल बन जाती है.”

रोमांटिक कॉमेडी है विक्की-सारा की फिल्म

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्‍की कौशल ने कपिल दुबे का किरदार निभाया और सारा ने सौम्या का। दोनों लव मैरिज करते हैं। इसके बाद वह कपिल के घर पर जाती है, जहां उनके रिलेशन अपने सास-ससुर के साथ अच्छे होते हैं, लेकिन घर पर उनके मामा और उनके परिवार के रहने की वजह से दोनों को प्राइवेट स्पेस नहीं मिल पाता। आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको मूवी देखनी होगी।

फिल्म ने दी ओटीटी पर दस्तक

अब जो दर्शक इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह फिल्म 17 मई को स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा, तो आप सब तलाक में जरूर आना।

बॉक्स ऑफिस पर किया था अच्छा कलेक्शन

विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 40 दिनों में 87.77 करोड़ का बिजनेस किया था।

OTT पर कब और कहां देखें ‘जरा हटके जरा बचके’ ?

इस कॉमेडी ड्रामा को आप 17 मई को घर बैठे देख सकेंगे। किस प्लेटफॉर्म पर? अरे और कहीं नहीं, जियो सिनेमा पर। पर हां, आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जियो सिनेमा ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा! तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना।’

क्या है फिल्म की कहानी

‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी एक मैरिड कपल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। शादी के बाद वो ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं, जहां प्राइवेसी मिलना मुश्किल है। प्यार के कुछ पल साथ बिताने के लिए कपल कपल लीगल सरकारी योजना के जरिए अपने लिए एक फ्लैट पाने के लिए नकली तलाक लेते हैं। क्या वे अपने मिशन में सफल हो पाते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

सारा और विक्की की अगली फिल्में

अगली फिल्मों की बात करें तो सारा को Metro… In Dino, ‘स्काई फोर्स’ और Eagle में देखा जाएगा। विक्की की बात करें तो उनके पास ‘बैड न्यूज’ और ‘छावा’ जैसी फिल्में हैं।

Back to top button