x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Girlfriend.. Boyfriend का वीडियो हो गया वायरल, अब तक 62 लाख से अधिक लोगों ने देखा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्यार के रिश्ते में लोग अपने पार्टनर को कुछ भी कहकर पुकार सकते हैं. इस रिश्ते में संबोधन के लिए कोई शब्द तय नहीं किया गया है. इसे लेकर कई बार लोगों के बीच बहस भी देखने को मिलती है. प्यार को लेकर एक ऐसी ही बहस देखने को मिली है सोशल मीडिया पर. इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कोई इसकी तारीख कर रहा है तो इसकी खिंचाई करने में लगा हुआ है. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है..

रिपोर्ट ने अनुसार लूसिया नाम की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. उसने यह वीडियो तीन को 3 जनवरी को टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया. इस वीडियो में लड़की का बायॅफ्रेंड भी है. वीडियों में दोनों ने अपने प्यार के बारे में बातचीत की है. वीडियो में लूसिया ने लिखा, ‘जब लड़का सच्‍चे प्‍यार में होता है, तो वह बच्‍चे की तरह व्‍यवहार करता है. लेकिन जब कोई लड़की सच्‍चे प्‍यार में होती है तो वह मां की तरह व्‍यवहार करती है.’

लूसिया ने अपने दिल की बात वीडियो के कैप्शन में लिखर इसे टिकटॉक पर शेयर कर दिया. तब उसने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा कि उसका यह वीडियो इतना पॉपुलर हो जाएगा. कुछ ही दिनों में इस वीडियो को 62 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लूसिया के वीडियो पर कमेंट किया कि दोनों की लव थ्‍योरी मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड के प्रिसिंपल्स की याद दिलाती है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस कपल की रिलेशनशिप ईडिपस कॉम्‍प्‍लेक्‍स (Oedipus complex) की तरह है.

एक यूजर ने कमेंट किया कि लूसिया के इस वीडियो से सिगमंड फ्रायड को खुशी मिली होगी. एक ने कमेंट किया कि आज साबित हो गया है कि सिगमंड फ्रायड सही थे.

Back to top button