x
ट्रेंडिंगभारत

शादी से पहले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा की पहुँच गया हवालात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज कल शादियों का सीजन जोर शोर से चल रहा है। इस खूबसूरत हसीं पलो को याद रखने के लिए दूल्हा दुल्हन क्या कुछ नहीं करते। क्यूंकि शादी जिंदगी में एक ही बार होती है। तभी सोचिये अगर शादी से पहले कुछ ऐसा हो जाये जिसके बारे में अपने न सोचा होगा तो आप क्या करेंगे। ऐसी ही हुयी एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना फ़िलहाल सुर्खियों में है।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले दूल्हे ने एक ऐसा काम किया, जिससे उसे मंडप की जगह जेल जाना पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हे ने अपनी शादी के लिए बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी दूल्हे ने बड़वारा तहसील स्थित ग्रामीण बैंक से कुछ दिन पहले दीवार तोड़कर 1 लाख 27 हजार रुपये की चोरी की. चोरी के बाद बैंक के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के निर्देश पर टीम बनाकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहनियां गांव के रहने वाले सुभाष यादव अपने दोस्तों को पार्टी दे रहे है। इस पर पुलिस को थोड़ा संदेह हुआ और उन्हें शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब सुभाष यादव पर सख्ती दिखाई तो उन्होंने सारी बात कबूल ली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सुभाष यादव ने बताया कि उन्होंने ही बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी सुभाष यादव के अनुसार, उन्हें अपनी शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए 6 जनवरी की रात ग्रामीण बैंक की दीवार तोड़कर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 14 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया है।

इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के पैसों से खरीदा हुआ एक मोबाइल तथा एक ब्रांडेड जैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है। आरोपी को जब न्यायालय के समक्ष पेश किया तब भी उसने अपना जुर्म कबूला।

Back to top button