x
लाइफस्टाइल

शादी से पहले पार्टनर से जरूर क्लियर कर लें ये 5 बातें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शादी के बंधन में बंधने से हमें अपने पार्टनर कुछ बुनियादी बातों पर बात कर लेना चाहिए. यह आपके रिश्तों की पारदर्शी बनाने में भी मदद करता है. शादी के लिए कमिटमेंट देने से पहले जरूरी है कि आप इस रिश्ते में इमोशनली, फिजिकली और फाइनेंशियली सुरक्षित महसूस करें.

– शादी से पहले अपने पार्टनर की मेडिकल हिस्ट्री जानना बेहद जरूरी है. कई ऐसे टेस्ट हैं जो शादी से पहले जरूर करवाने चाहिए. जिनमें एसटीडी और जेनेटिक बीमारियों को लेकर टेस्ट भी शामिल हैं। अगर कोई परेशानी है भी तो दोनों मिलकर इसका हल भी रिश्ता जोड़ने से पहले ही निकाल लें।

– शादी के बाद पूरी जिम्मेदारी के साथ घर चलाना आसान नहीं है लेकिन अगर दोनों पार्टनर्स घर के कामों में हिस्सेदारी बांट लें तो ये काफी आसान हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि अपने पार्टनर से इसे लेकर राय जरूर ले लें. ये चीजें तब और भी आसान हो जाती हैं जब दो लोग एक-दूसरे के साथ 1 साल से ज्यादा का वक्त गुजार चुके हों।

– अपने पार्टनर के साथ बैठकर इस बारे में जरूर बात कर लें कि शादी के लिए उनकी पूरी तरह रजामंदी है या नहीं… कहीं को किसी तरह के दबाव में आकर तो शादी के लिए हां नहीं कर रहे. इसके साथ ही

– अपने होने वाले पार्टनर से फैमिली प्लानिंग पर राय जरूर मांगें क्योंकि ये जिंदगी का बेहद अहम फैसला है और इससे आपकी लाइफ के कई पहलुओं पर असर पर भी पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि दोनों की आपसी समझ बनी रहे.

– आज के समय में जब दोनों पार्टनर्स की वर्किंग हैं और आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर हैं तो शादी होने के बाद फाइनेंश को मैनेज करना बेहद जरूरी हो जाता है. घर चलाने से लेकर फ्यूचर प्लानिंग इसी पर निर्भर है और कई बार घर चलाने को लेकर कपल्स के बीच परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग शादी से पहले ही डिस्कस कर लेना बेहतर है.

Back to top button