मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की खबरों के चलते चर्चा में आई थीं। अब एक बार फिर वो खबरों में हैं। दरअसल खबरों की मानें तो सुष्मिता सेन ने तीसरे बच्चे को गोद लिया है जो कि एक लड़का है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने तीनों बच्चों के साथ नजर आईं। दरअसल सुष्मिता सेन हाल ही में गोद ली हुई अपनी दोनों बेटियों रिनी और अलीसा व एक छोटे बच्चे के साथ नजर आईं।
बताया जा रहा है कि सुष्मिता ने इस बच्चे को भी गोद लिया है। इस दौरान बच्चा यलो टीशर्ट और ब्लू जींस पहने रेड कलर का मास्क पहने नजर आया। हालांकि बता दें कि सुष्मिता ने तीसरे बच्चे को गोद लेने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सुष्मिता और उनकी फैमिली की तस्वीरें व वीडियो सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को लेकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने सुष्मिता को वंडर वुमन कहा तो कुछ ने उन्हें प्रेरणादायक बताया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि मैं इन्हें सलाम करता हूं।
सुष्मिता ने साल 2000 में एक बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने रिनी रखा। इसके बाद साल 2010 में उन्होंने दूसरी बच्ची अलीसा को गोद लिया। सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के काफी क्लोज हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।