ट्रेंडिंगमनोरंजन

बकरियां चराते नज़र आई Sara Ali Khan


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए अपने दर्शकों के साथ जुड़ी रहने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा शेयर कर देती हैं. जिसके चलते वो चर्चा में आ जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की. सारा की ये पोस्ट उनकी अब तक की सबसे अलग पोस्ट है. जहां सारा बकरी चराते हुए दिख रही हैं. उनका ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

पोस्ट में देखा जा सकता है कि सारा (Sara Ali Khan) कभी बकरी चराने वाले चरवाहे से बात करती दिख रही हैं. तो कभी ट्रैक्टर पर पोज़ देते हुए. वहीं, उनके बैकग्राउंड में ढेर सारी बकरियां नज़र आ रही हैं. गौरतलब है कि चाहे बात वेस्टर्न ड्रेसेस की हो या ट्रेडिशनल अटायर की. एक्ट्रेस हर लुक में कहर ढाती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सूट-सलवार में देसी लुक लिया हुआ है. उनका देसी अंदाज लोगों को घायल कर रहा है.

एक्ट्रेस (Sara Ali Khan) ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘बकरी चराना, ट्रैक्टर चलाना, क्या ये केवल फोटो का बहाना या सारा विश कर रही है कि एक अलग ज़माना.’ सारा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई है. इसे अब तक करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कई लोगों ने इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है. वहीं कई लोगों ने उनके इस पोस्ट पर ‘ब्यूटीफुल’, ‘गॉर्जिअस’, ‘अमेजिंग’ और ‘क्यूट’ जैसे कमेंट्स किए हैं.

आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) हाल ही में रिलीज़ हुई है. जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. इस फिल्म में सारा की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई. यहां सारा ने साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. जिसके बाद अब सारा दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. जिनमें ‘गैसलाइट’ (Gaslight) और ‘लुका छुप्पी 2’ (Luka Chuppi 2) का नाम शामिल है.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button