जैकलीन ही नहीं इन सितारों की प्राइवेट तस्वीरें भी हो चुकी हैं लीक
मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज-कल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ठग सुकेश के साथ अभिनेत्री की कई तस्वीरें सामने आई जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। जैकलीन ऐसी पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं हैं जिनकी निजी तस्वीर वायरल हुई है इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तस्वीरें उनके लिए परेशानी का सबब बनी हैं।
कटराना कैफ-विक्की कौशल
विक्की और कैट का रिश्ता एक मिस्ट्री से कम नहीं था। काफी समय तक इन्होंने इसको सबसे छिपाया था, लेकिन इनकी कैट ने एक दिन अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में कैटरीना पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स के कंधे पर लेटे हुए आराम कर रही थीं। कुछ समय बाद विक्की को उसी पीले रंग की टी-शर्ट में स्पॉट किया था। अपनी पोल खुलने का एहसास होने पर कैट ने ये फोटो तुरंत डिलीट कर दी थी।
माहिरा खान- रणबीर कपूर
बॉलीवुड में एक लवर बॉय की इमेज रखने वाले रणबीर कपूर की संजू फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी। इस फोटो में रणबीर पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान के साथ स्मोकिंग करते नजर आ रहे थे। इस फोटो के वायरल होते ही दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी।
यूलिया वंतूर-सलमान खान
सलमान के अफेयर तो बहुत रहे पर शादी नहीं हो पाई, ऐसे में 2020 में लॉकडॉउन के समय कुछ ऐसा हुआ जिससे फिर एक सलमान के अफेयर की बातें उड़ने लगी थी। इस समय यूलिया वंतूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आई थीं। इस लाइव सेशन में अचानक सलमान खान उनके पीछे आ गए थे। बाद में यूलिया ने इशारा करके उन्हें चेतावनी दी और वो पीछे हट गए। इस लाइव के तुरंत बाद दोनों की ये तस्वारें वायरल हो गई थीं। ये जोड़ा उस समय सलमान के पनवेल फार्महाउस में समय बिता रहा था।
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
विराट और अनुष्का साथ में बहुत ही प्यारे लगते हैं लेकिन इन दोनों ने अपनी रिश्ता काफी समय तक सबसे छिपाकर रखा था। इनके रिश्ते को कन्फर्मेशन इनकी लंदन की सड़कों पर घूमते हुए वायरल हुई फोटो ने दिया था। इस फोटो में ये दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे थे।
कंगना रणौत- ऋतिक रोशन
इस कपल के रिश्ते का खुलासा खुद कंगना ने किया था जब उन्होंने एक इंटरव्यू में ऋतिक को अपना सिल्ली एक्स कहकर बुलाया था। ऋतिक ने कंगना पर साइबर स्टॉकिंग का केस दर्ज किया था, जिसे खारिज करते हुए कंगना ने उन पर काउंटर केस किया था। अभिनेता ने कभी कंगना के साथ अपने रिश्ते की बात नहीं कबूली लेकिन पार्टी के दौरान खिंची इस फोटो ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया था।