Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर ICU में भर्ती

मुंबई – बॉलीवुड इंडस्ट्री लगातार कोरोना के चपेट में है। इस बीच मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। महामारी की चपेट में आने के बाद उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दिग्गज सिंगर लता लता मंगेशकर के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की है।

रचना ने बताया कि लता मंगेशकर को कोरोना के मामूली लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया है। फिलहाल वह ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है केवल एहतियाती कारणों के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है। रचना ने मीडिया और लता मंगेशकर के फैंस से आग्रह किया है कि वह परिवार की निजता का सम्मान करें, और दिग्गज सिंगर को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।

लता मंगेशकर की उम्र 93 वर्ष है, और वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर से फैंस चिंतित हैं। उनकी देखभाल में डॉक्टरों की एक टीम को लगाया गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Back to top button