x
आईपीएल 2024खेल

वानखेड़े स्‍टेडियम में विराट कोहली ने कान पकड़कर फैंस से मांगी माफी,जानें क्या है मामला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी भावनाएं नहीं छिपाते हैं। चाहे आउट होने के बाद निराशा हो या फिर विकेट मिलने की खुशी। विराट के एक्सप्रेशन से पता चल जाता है कि उनके अंदर क्या चल रहा है। गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत घरेलू टीम मुंबई इंडियंस से थी। इस मैच में विराट कोहली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ काफी इंटरैक्शन करते नजर आए।

विराट कोहली ने फैंस से मांगी माफी

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान विराट कोहली लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग के लिए आ रहे थे। तभी दर्शक वहां कोहली को गेंदबाजी देने की मांग करने लगे। सभी कोहली को बॉलिंग दो नारे लगा रहे थे। बल्लेबाजी के लिए पाटा विकेट पर विराट कभी बॉलिंग करना नहीं चाहेंगे। उन्होंने अपने कान पकड़े और हाथ हिलाकर मना करने का इशारा किया। इसके बाद उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

वर्ल्ड कप में लिया था विकेट

विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने एक मैच में विकेट भी लिया था। वर्ल्ड कप के दौरान भी कई बार विराट कोहली को बॉलिंग देने की फैंस ने मांग की थी। विराट कोहली पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। कई सालों में विराट ने बॉलिंग कम कर दी है। लेकिन करियर की शुरुआत में काफी गेंदबाजी करते थे। आईपीएल में विराट ने 40 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की है। उनके नाम 4 विकेट भी हैं।

बल्ले से फेल रहे विराट

आईपीएल 2024 का ऑरेंज कैप अभी विराट कोहली के पास है। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वह फेल रहे। 9 गेंद पर विराट के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले। जसप्रीत बुमराह ने उनका शिकार किया। इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने 196 रन बनाए। मुंबई ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरसीबी की यह 6 मैच में 5वीं हार है जबकि मुंबई को 5 मैच में तीसरी जीत।

आरसीबी के गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां

विराट कोहली का दर्शकों से माफी मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। बता दें कि आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 गेंदबाजों का उपयोग किया और सभी की इकोनॉमी 10 के ऊपर की रही। मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 197 रन का जरूरी लक्ष्‍य केवल 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। विराट कोहली भी गेंद को स्‍टैंड्स में जाते देखने के साक्षी बने हुए थे।

हार्दिक की हूटिंग से रोका

एमआई और आरसीबी के बीच मुकाबले में एक और शानदार पल देखने को मिला जब विराट कोहली ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर मौजूद दर्शकों से हार्दिक पांड्या की हूटिंग के बजाय तारीफ करने को कहा। हार्दिक पांड्या जब बल्‍लेबाजी करने उतरे तब दर्शकों ने उनकी जोरदार हूटिंग की। विराट कोहली को यह बात अच्‍छी नहीं लगी और उन्‍होंने दर्शकों की तरफ इशारा करके मुंबई इंडियंस के कप्‍तान की तारीफ करने की अपील की। विराट कोहली की खेल भावना की जमकर तारीफ हो रही है।

आरसीबी की पांचवीं हार

विराट कोहली और दर्शकों के बीच बातचीत कितनी ही मजेदार क्‍यों नहीं रही हो, लेकिन आरसीबी का भाग्‍य बेहतर होने का नाम नहीं ले रहा है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी को गुरुवार को टूर्नामेंट में पांचवीं शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही। इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें जबकि आरसीबी 9वें स्‍थान पर हैं।

Back to top button