x
बिजनेस

इस बैंक में 30 सेकेंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हम में से ज्यादातर लोगो ने पर्सनल लोन के अप्लाई के वक्त रही दिक्कतों का अनुभव जरूर किया होगा। पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा एलान किया है।

BOB बैंक अच्छी क्रेडिट प्रोफाइल वाले ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है, जो अप्लाई करने के बाद तुरंत मंज़ूर हो जाते है। जिसके तहत 30 सेकेंड और सिर्फ 3 क्लिक में यह लोन मिल सकता है। वहीं लोन से संबंधित किसी भी पूछताछ और डिटेल के लिए ग्राहक BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते है। लोन राशि एलीकेशन मंज़ूर होने के कुछ सेकंड में ट्रान्सफर हो जाती है। इस लोन के लिए बहुँत कम दस्तावेज जमा करने की ज़रूरत होती है।

इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी देंने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बारे में ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि 30 सेकंड। 3 क्लिक। प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन कभी इतना आसान नहीं था। अभी प्राप्त करें। आज ही #bobWorld दर्ज करें। इच्छुक कस्टमर्स ऑफलाइन (POS) और ऑनलाइन (ई-कॉमर्स एग्रीगेटर्स) से 50,000 रुपये तक की खरीद पर ये लोन अवेलबल है। जिसकी मैक्सिमम लिमिट 50,000 रुपये तक है। 3, 6, 9, 12, 18 महीने की आसान EMI पर इसका फायदा उठा सकते है। मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन (एम-कनेक्ट प्लस) के जरिए 50,000 रुपये तक की क्रेडिट पर भी ग्राहक इसके लिए एलिजिबल है। इस ऑफर के तहत ग्राहक नियमों और शर्तों तहत ब्रांडों से कैशबैक (यदि कोई हो) के लिए भी पात्र होंगे।

पर्सनल सेविंग बचत बैंक अकाउंट होल्डर्स जो बैंक के पूर्व-परिभाषित आंतरिक नियमों (pre-defined internal rule) के तहत योग्य है, इस ऑफर का फायदा उठा सकते है। इसके लिए ग्राहकों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। एलिजिबल ग्राहकों को एसएमएस/ईमेल के जरिए इस बारे में सूचित किया जाएगा। वहीं कस्टमर्स “PAPL टाइप कर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से उसे 8422009988 पर भेजकर भी एलिजिबलिटी और लिमिट की जांच कर सकते है। इस ऑफर के तहत सभी अवधि के लिए ब्याज दर सालाना 16 प्रतिशत तय की गई है। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। यहा उन्हें ‘अभी आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करना होगा।

Back to top button