x
ट्रेंडिंगविश्व

कजाखस्तान सरकार विरोधी प्रदर्शनियो को,राष्ट्रपति ने गोली मारने का आदेश दिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया के 9वें बड़े देश कजाखस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कम से 26 लोग की मौत हो चुकी है. रूस की अगुवाई में सैन्य सहायता मिलने के बाद कजाख राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों पर पूरी ताकत से वार करने का आदेश दिया.कजाखस्तान के कुछ हिस्सों में पांच दिन से जारी प्रदर्शनों के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट तोकायेव ने देश को फिर से संबोधित किया. एक हफ्ते के भीतर तीसरी बार किए गए टेलीविजन संबोधन में तोकायेव ने कहा कि देश में कई मामलों में संवैधानिक व्यवस्था बहाल कर दी गई है. लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के मंहगे दामों के विरोध में शुरू हुए उग्र प्रदर्शनों के चलते फिलहाल कजाख राष्ट्रपति ने देश में दो हफ्ते का आपातकाल लगाया है. कजाखस्तान की मदद के लिए रूस की अगुवाई में पूर्वी सोवियत संघ का हिस्सा रहे देशों ने सैन्य टुकड़ियां भेजी हैं. सैन्य सहायता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त करते हुए तोकायेव ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी भी दी. तोकायेव ने अलमाटी शहर को बर्बाद करने वाले “20,000 डकैतों” का जिक्र देते हुए कहा कि उन्हें तबाह किया जाएगा. उन्होंने कहा, “आतंकवादी लगातार संपत्ति को नुकसान पहुंचाते जा रहे हैं और आम नागरिकों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैंने कानून का पालन सुनिश्चित करने वाली एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे बिना चेतावनी दिए उन्हें गोली मार दें”

1997 तक कजाखस्तान की राजधानी रहे इस शहर को आज भी देश का वित्तीय केंद्र कहा जाता है. तबसे देश की आधिकारिक राजधानी नूर सुल्तान है. पहले जो जगह अस्ताना कहलाती थी, उसी का नाम बदल कर तीन दशक तक कजाखस्तान पर शासन करने वाले नुरूसुल्तान नजरबायेव के सम्मान में रखा गया. 81 साल के नजरबायेव ने मार्च 2019 में इस्तीफा दिया और तोकायेव को अपनी जगह दे दी. महंगाई का विरोध हुआ तो कजाखस्तान सरकार ने दिया इस्तीफा लंबे समय से शांत कजाखस्तान क्यों उबल पड़ा है कजाखस्तान के सरकारी रेडियो खबर 24 के मुताबिक अलमाटी के प्रदर्शनों में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

चारों तरफ से जमीन से घिरा दुनिया का सबसे बड़ा देश कजाखस्तान ही है. रूस की सैन्य मदद पांच जनवरी को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अलमाटी के एयरपोर्ट को कब्जे में ले लिया था. इसके बाद कजाखस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव ने रूस सरकार से सैन्य मदद मांगी. मॉस्को ने बिना देरी किए एक के बाद विमान भेजकर अपनी सैन्य टुकड़ियां अलमाटी पहुंचा दी. रूसी और कजाख सेना ने एक दिन के भीतर ही एयरपोर्ट को खाली करा लिया. इस बीच रूस के उप विदेश मंत्री आलेक्जांडर ग्रुशेको ने भरोसा जताया है कि पूर्वी सोवियत संघ का हिस्सा रहा कजाखस्तान इस संकट से निकल आएगा. शुक्रवार को ग्रुशेको ने कहा कि रूस और पूर्वी सोवियत संघ के अन्य देशों की सामूहिक सुरक्षा संधि संस्था ने मदद के लिए शांति सेना कजाखस्तान भेजी है.

Back to top button