x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो को लेकर दर्ज कराई FIR


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) ने डीपफेक वीडियो के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रणवीर सिंह के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि,“हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की है और उस हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का लोकसभा के पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कथित तौर पर पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहे थे. लेकिन ये वीडियो डीपफेक निकला था और इसे वॉयस क्लोनिंग से बनाया गया।

आमिर खान भी हुए थे डीपफेक का शिकार

अभिनेता आमिर खान ने भी हाल ही में डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस वीडियो में उन्हें एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते दिखाया गया था. खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई.अभिनेता के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, ‘हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल का पक्ष ले रहे हैंय वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है.”

क्या था डीपफेक वीडियो में?

डीपफेक वीडियो में रणवीर को कहते हुए दिखाया गया – “मोदी जी का उद्देश्य यही है कि वो सेलिब्रेट करें हमारे दुखी जीवन को। हमारे दर्द को, हमारी बेरोजगारी को और हमारी महंगाई को। क्योंकि हम जो भारतवर्ष हैं.. अब अन्याय काल की तरफ.. इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं पर हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए। इसलिए सोचो और वोट दो।” यह वीडियो हाल ही में रणवीर की वाराणसी विजिट का है, जिसमें वो शहर से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे।

फैंस को किया आगाज

बता दें कि ये डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद से रणवीर सिंह ने फैंस को डीपफेक वीडियो के संदर्भ में चेताया था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर की थी और लिखा था- “डीपफेक से बचो दोस्तों.” बता दें कि पिछले कुछ समय में डीपफेक के कई सारे मामले सामने आए हैं. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का वीडियो सामने आया था जिसमें वे भी एक पॉलिटिकल पार्टी का प्रचार करते नजर आए थे. इस मामले में भी FIR दर्ज करी गई थी.

स्पोकपर्सन ने की पुष्टि

रणवीर के डीपफेक वीडियो के बनाने के बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात की पुष्टि की है. अपडेट के मुताबिक, एक FIR दर्ज की गई है और साइबर क्राइम सेल द्वारा इसकी जांच की जा रही है.एक स्टेटमेंट जारी करते हुए स्पोकपर्सन ने कहा है, “हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उस हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जो मिस्टर रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दे रहा था.”

ये एक्ट्रेस हो चुकी है डीपफेक वीडियो का शिकार

बता दें रणवीर से पहले उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. रश्मिका मंदाना भी इसका शिकार हुई थीं. उनकी वीडियो बहुत वायरल हुई थी.

वर्कफ्रंट रणवीर सिंह

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Back to top button