मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अक्सर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर बेबो की फोटोज व वीडियो सामने आते रहते हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं लेकिन हर बार अपने स्टाइल से फैंस को इंप्रेस कर पाना शायद मुमकिन नहीं है।
करीना की नई तस्वीरें सामने आईं जिन्हें लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल करीना ब्लैक कलर की ओवरसाइज Balenciaga टी- शर्ट पहनी जिसकी कीमत 33 हजार रुपये है। इसके साथ एक्ट्रेस ब्लैक शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहने हुए दिखीं। अपना लुक पूरा करते हुए एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया और गोल्डन बैग कैरी किया। जहां एक तरफ फैंस को करीना का ये कूल स्टाइल पसंद आया तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ एक्टर आमिर खान लीड रोल में होंगे। इसके अलावा करीना की करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त भी पाइपलाइन में है।
करीना कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन रहना पड़ा था। इस दौरान करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह अली खान व पति सैफ अली खान को काफी मिस किया। करीना ने इस दौरान सैफ की एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें सैफ अपने घर के सामने वाली छत पर खड़े होकर कॉफी पीते नजर आ रहे थे। इसे शेयर कर करीना ने लिखा था, ‘ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के दौर में में एक दूसरे के प्यार में हैं। इसे बिल्कुल ना भूलें। ये छुपा हुआ है।’