x
टेक्नोलॉजी

Tips: Gmail अकाउंट के फुल होते स्टोरेज से है परेशान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – गूगल की मेल सर्विस Gmail एक काफी लोकप्रिय मेलिंग प्लेटफॉर्म है और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल तमाम जरूरी काम के लिए करते है। जब आप बाजार जाते हैं तो आपको लगता होगा कि बास्केट थोड़ी बड़ी होती तो और सामान खरीद लेते। बास्केट छोटी होने की वजह से आप कम सामान लेकर चले आते होंगे या फिर कोई दूसरी बास्केट का जुगाड़ करते हैं। ऐसा ही कुछ होता है गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के साथ।

हम ऑफिस या फिर दूसरे कामों के लिए जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। जीमेल अपने यूजर्स को कई तरह की सुविधा देता है। अक्सर लोग दिनभर आने वाले तमाम फालतू मेल्स के चलते अपने Gmail अकाउंट में स्पेस के इश्यू से परेशान रहते है। Google अपने यूजर्स को Gmail अकाउंट में 15GB तक फ्री स्टोरेज इस्तेमाल की मंजूरी देता है। इससे अधिक स्टोरेज के इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है। हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने मेल अकाउंट में स्टोरेज की समस्या से निजात पा सकते है।

गूगल ड्राइव से डिलीट करें बड़ी फाइल्स :
Gmail से आपके द्वारा भेजी गई बड़ी साइज की फाइल आपके Google Drive में सेव होती जाती है। अन्य सोर्सेज से आपके Google Drive पर ऐसी फाइल सेव होती जाती है, जिनका आपको भविष्य में कोई काम नहीं होता है। ऐसे में आप अपने Google Drive से इन हैवी फाइल्स को साइज के हिसाब से सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते है। अपने Gmail अकाउंट से Google Drive पर लॉगिन करें। यहां आप फाइल्स को बढ़ते से घटते साइज के हिसाब से अरेंज कर सकते है। ऐसे में भविष्य में न काम आने वाली हैवी फाइल्स को आसानी से डिलीट कर सकते है।

स्पैम मेल्स से छुटकारा :
हम लोग कई सारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड होते है, जिनसे अनगिनत ऑफर्स के मेल आते रहते है। ये स्पैम मेल्स हमारे Mail Box में स्पेस घेरे रहते है। इन्हें रोज डिलीट करना काफी झेला देने वाला काम होता है। ऐसे में इन्हें एक साथ डिलीट करने के लिए आपको एक फिल्टर लगाना होता है। अपने मेल के सर्च बॉक्स के साइड में आपको एक फिल्टर का आइकन दिखता होगा। इस आइकन को क्लिक कर आपके नया फिल्टर क्रिएट करना होगा। इसमें आपको ‘From’ में उस सेंडर का मेल ID डालना होगा, जिसके मेल को आप नहीं रखना चाहते है। ऐसा करके आप एक तरह के आने वाले स्पैम मेल से एक साथ छुटकारा पा जाते है।

अटैचमेंट्स करें डिलीट :
ज्यादातर ईमेल के साथ कई अटैचमेंट्स आ जाते है जो मेल में अच्छा खासा स्पेस कवर करते है। इनमें से अगर कोई काम का नहीं हो तो इन्हें डिलीट कर दें, ताकि काफी स्पेस मिल सके। इसके लिए जीमेल की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च करें। इसके बाद आपके सामने वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए है। जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश भी क्लियर कर दें।

फालतू मेल्स करें डिलीट :
सबसे पहले तो जीमेल में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट कर दें।
अक्सर आपने देखा कि दिन में न जाने कितनी कंपनियों के ऐड से भरे इमेल आते हैं जो हमारे बिल्कुल काम के नहीं होते। इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें। सोशल और प्रमोशन से जो मेल काम के नहीं हों उन्हें डिलीट कर दें। जिससे आपके मेल से काफी सारा स्पेस क्लियर हो जाएगा।

ओल्ड मेल करें डिलीट :
हमारे ईमेल की सालों पुराने मेल पड़े होते है जो बेवजह का स्पेस घेरते है। इन सभी को डिलीट करके स्पेस खाली कर दें।

Back to top button