मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज यानी 5 जनवरी को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ये तो हर कोई जानता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कितना प्यार है. समय-समय पर ये कपल एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि रणवीर सिंह को जब भी मौका मिला है वो मौके पर चौका लगाने से पीछे नहीं हटते हैं.
फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. ऑफस्क्रीन इनकी जोड़ी जितनी खूबसूरत है, ऑनस्क्रीन भी उतनी ही शानदार लगती है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला रामलीला, पद्मावत जैसी कई फिल्में शामिल हैं. बता दें दीपिका ने रणवीर सिंह का नाम फोन में हैंडसम से सेव कर रखा है. रणवीर सिंह जब भी कॉल करते हैं तो दीपिका के फोन में हैडसम लिखा हुआ शो करता है.
ऐसे में हर कोई जान जाता है कि ये किसी और की नहीं रणवीर सिंह की कॉल है. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) ने साल 2018 में 14 नवंबर को एक दूसरे के संग सात फेरे लिए. शादी से पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने करीब 6 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.