Close
बिजनेस

Awfis IPO:ये कंपनी ला रही IPO,प्राइस बैंड 364-386 रुपये तय

नई दिल्ली – अगर आप आईपीओ में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कोवर्किंग स्पेस कंपनी औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई, 2024 यानी मंगलवार को खुल रहा है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 598.93 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 मई को खुलेगा. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Awfis Space के आईपीओ का साइज (Awfis Space Solutions IPO Size) करीब 598.93 करोड़ रुपये है. इसमें 128 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ओएफएस के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स करीब 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इन प्रमोटर में पीक XV भी शामिल हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 मई को खुलेगा. आईपीओ में बिड साइज 39 शेयरों का है. कंपनी में प्रमोटर्स की 41.53 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 58.47 फीसदी हिस्सेदारी है.

इस आईपीओ में निवेशक 22 से 27 मई के बीच निवेश कर सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 28 मई को किया जा सकता है. असफल निवेशकों को रिफंड 29 मई को प्राप्त होगा. सफल सब्सक्राइबर्स को शेयर 29 मई को खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 30 मई को होगी. इस आईपीओ में कंपनी ने 75 फीसदी हिस्सा QIB, 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए रिजर्व किया गया है. शेयरों की लिस्ट BSE और NSE पर 30 मई को होगी.

Back to top button