x
खेलट्रेंडिंग

Ind Vs Sa : विराट कोहली की पीठ की चोट ने बढ़ाई चिंता, क्या है अपडेट?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के चलते नहीं खेल पाए. ऐसे में भारत को इस टेस्ट में केएल राहुल को कप्तान बनाना पड़ा. कोहली के साथ फिटनेस की दिक्कत नहीं रही है और बहुत कम मौकों पर वे चोट या इस तरह की किसी वजह से मैच नहीं खेल पाए हैं. लेकिन, पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन चिंताजनक हो सकती है.

आशंका है कि यह चोट स्लिप डिस्क के दोबारा उभरने की वजह हो सकती है. साल 2018 में विराट कोहली को इस समस्या का सामना करना पड़ा था. तब कोहली इंग्लिश काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. उस समय वे herniated disc से जूझ रहे थे. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें काउंटी क्रिकेट में सर्रे के लिए नहीं खेलने का फैसला किया था. हालांकि उस समय उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी थी लेकिन अगर सर्जरी होती तो वे कम से कम चार महीने के लिए बाहर हो जाते. मगर अब कोहली फिर से उसी तरह की समस्या से परेशान हैं. पीठ में ऐंठन का मतलब है पीठ की मांसपेशियों का अचानक से अकड़ जाना और दर्द होना. ऐसा मांसपेशियों के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल या किसी चोट के वजह से हो सकता है.

यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि कोहली फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं. ऐसे में उनकी पीठ के साथ दिक्कत की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं. साथ ही उम्र के 30 बसंत पार कर जाने के बाद रिकवरी में भी वक्त लगता है. देखना होगा कि क्या कोहली केप टाउन खेलने के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोहानिसबर्ग टेस्ट से पहले तक एकदम ठीक थे. उन्होंने 2 जनवरी को नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था. साथ ही नेट सेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि 3 जनवरी को टेस्ट शुरू होने से पहले सुबह में उनकी पीठ में दिक्कत हुई. क्योंकि 2 जनवरी को जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तब भी कोहली को चोट लगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी.

Back to top button