Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Corona महामारी के डर से टली इन 5 फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग

मुंबई – देश में कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से सभी उद्योग प्रभावित हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। संक्रमण के डर और शहरों में लगी पाबंदियों की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग प्रभावित हुई है। मगर सिनेमाघरों में ऑडिएंस की आमद लगातार बनी हुई है। जनवरी-फरवरी में प्रस्तावित कई प्रोजेक्ट्स आगे खिसकर मार्च-अप्रैल तक टल गए हैं।

– मध्यप्रदेश के इंदौर में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग 27 जनवरी तक होनी थी। लेकिन हफ्ते भर में रैप अप करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी हफ्ते सतीश कौशिक भी सारा अली खान और विक्की कौशल को जॉइन करने वाले थे। लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर रखते हुए, उन्होंने अपना शेड्यूल पोस्टपोन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में अब नाईट के शेड्यूल बाकी हैं। लेकिन महामारी की वजह से लगे नाइट कर्फ्यू की वजह से क्रू मेंबर्स शूट रैप अप कर रहे हैं।

– ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘पोन्नियन सेल्वन’ की शूटिंग एमपी में होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रख दिया है। बता दें कि इस फिल्म के लिए मणिरत्नम ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दो हफ्तों के लिए एमपी आने वाले थे।

– विपुल अमृतलाल शाह भी कटरीना कैफ को लेकर एक अनटाइटिल्ड फिल्म की शूटिंग एमपी में करने वाले थे। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कास्ट एंड क्रू फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू करने वाले थे। लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

– वेब सीरीज पंचायत और कोटा फैक्ट्री के अगले सीजन की शूटिंग भी टल गई है। यूपी में रेड चिलीज प्रोडक्शंस का एक प्रोजेक्ट पोस्टपोन हो गया है।

Back to top button