x
मनोरंजन

मलयाली सिनेमा का खतरनाक विलेन एक्टर कजान खान की हुई मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौत के आगोश में समा गए। हाल ही एक सड़क दुर्घटना में ‘असुरन’ फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर की मौत हो गई थी, और अब मलयालम एक्टर कजान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। जाने-माने एक्टर कजान खान की 12 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है।

12 जून को प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंट्रोलर एनएम बदूशा ने अपने फेसबुक पेज पर कज़ान के निधन की खबर फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने कज़ान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। वहीं तमाम सेलेब्स और फैंस भी एक्टर के निधन से सदमे में हैं। कज़ान खान ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया। इनमें ‘गंधर्वम’, ‘सीआईडी मूसा’, ‘द किंग’, ‘वर्नापकित्तु’, ‘ड्रीम्स’, ‘द डॉन’, ‘मायामोहिनी’, ‘राजाधिराजा’, ‘इवान मर्यादरमन’, ‘ओ लैला ओ’ जैसी कई मलयालम फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी खास पहचान बनाई थी। हालांकि कजान ने इनमें से ज्यादातर फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया था।

कजान खान ने तमिल और मलायलम भाषा की 50 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वह विलेन और नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते थे। कजान खान जब फिल्मी पर्दे पर आते थे, तो विलेन के रोल में उनका खूंखार अवतार और एक्सप्रेशन देख दर्शक भी घबरा जाते थे। विलेन के किरदारों से ही कजान खान ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, और वह सबके फेवरेट बन गए थे।

Back to top button