x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

अब पसंदीदा भाषा में चला सकते हैं WhatsApp


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Whatsapp मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इसे अंग्रेजी भाषा समेत कई दूसरी भारतीय भाषाओं को इस्तेमाल करने वाले लोग भी चलाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप वॉट्सऐप की भाषा को बदल सकते हैं.

वॉट्सऐप की भाषा को बदलने के दो उपाय हैं. पहले उपाय के तहत यूजर्स को स्मार्टफोन की भाषा को बदलना होगा, क्योंकि वॉट्सऐप फोन की डिफॉल्ट भाषा में कंवर्ट हो जाता है. ऐसे में आप मोबाइल सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज को खोजकर, उसको अपनी पसंदीदा भाषा के साथ बदल सकते हैं.

वॉट्सऐप की भाषा बदलने का दूसरा तरीका यह है कि यूजर्स को वॉट्सऐप के अंदर मौजूद सेटिंग्स में जाना होगा, इसके बाद चैट्स पर टैप करें और ऐप लैंग्वेज सिलेक्ट करें. अब आप अपनी लेंगुएज सिलेक्ट कर सकते हैं.

आईफोन में ऐसे बदल सकते हैं भाषा : आईफोन यूजर्स भाषा बदलने के लिए पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद जनरल में जाएं. इसके बाद लैंग्वेज एंड रीजन में जाएं, यहां आईफोन लैंग्वेज का विकल्प मिलेगा. अब भाषा सिलेक्ट करें चेंज कर लें.

एंड्रॉयड फोन में ऐसे बदल सकते हैं भाषा : सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद सिस्टम में जाएं. यहां लैंग्वेज और इनपुट पर पहुंचें, जहां अलग-अलग भाषा नजर आने लगेंगी. यहां यूजर्स को एड लैंग्वेज पर टैप करके सिलेक्ट कर लेना है. अब आपकी भाषा बदल जाएगी.

Back to top button