x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कोविड संक्रमित हुआ नकुल मेहता का नन्हा बेटा, मां जानकी ने कहा मुश्किल दिन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं इस बार बच्चे भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं। ऐसे में हाल ही में खबर सामने आई कि टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और जानकी पारेख (Jankee Parekh) का 11 महीने का बेटा सूफी (Sufi) भी कोरोना संक्रमित हो गया है। नकुल की पत्नी जानकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी फैन्स को दी है। जानकी ने सूफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ ही साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा। वहीं इस खबर के सामने आते ही फैन्स काफी परेशान हो गए हैं और सूफी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

जानकी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आप में से अधिकतर लोगों को पता है कि मेरे पति दो हफ्ते पहले कोविड की चपेट में आ गए थे। कुछ ही दिनों बाद मेरे में भी कोरोना के लक्षण दिखे। मुझे लगा कि बहन की शादी में शामिल न होना सबसे खराब है। लेकिन, कोरोना ने बताया कि इससे बुरा भी हो सकता है। मुझे नहीं पता था कि आने वाले हफ्ते मेरे जीवन के सबसे मुश्किल दिन होंगे।’ जानकी आगे लिखती हैं, ‘मेरे कोविड पॉजिटिव आने के बाद सूफी को भी बुखार आने लगा और काफी कोशिशों के बाद भी वो कम नहीं हो रहा था। हम आधी रात में उसे अस्पताल ले गए थे, उसका बुखार 104.2 से अधिक हो गया था। मेरे बच्चे ने आईसीयू में बेहद कठिन दिन गुजारे। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने से लेकर शरीर का तापमान कम करने के लिए, ब्लड टेस्ट, आरटीपीसआर और फिर इंजेक्शन। मुझे हैरानी होती है कि छोटे से बच्चे को इसकी ताकत कैसे मिली?’

‘आखिरकार तीन दिन के बाद उसका बुखार उतरा। अस्पताल में बेटे की अकेले देखभाल करना काफी थका देने वाला था… वहीं मुझे इस बात का भी अहसास हुआ कि थकान की एक बड़ी वजह मेरा पॉजिटिव होना भी था।’ इसके साथ ही पोस्ट में जानकी ने अस्पताल और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा है। वहीं बता दें कि 3 जनवरी को सूफी 11 महीने का हुआ है।

Back to top button