Ind Vs Sa : जोहानसबर्ग में आज दूसरा टेस्ट मैच, भारत की संभावित प्लेइंग11
जोहानसबर्ग – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज जोहानसबर्ग में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने 29 साल में दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है।
भारतीय टीम ने कभी भी जोहानसबर्ग में टेस्ट मैच नहीं गंवाया है, जिसके बाद आकलन किया जा रहा है उसकी सीरीज जीत पक्की है। भारत ने जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इसे देखते हुए विराट कोहली की कोशिश जोहानसबर्ग में अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए सीरीज जीतने की होगी। अगर भारतीय टीम जोहानसबर्ग में जीत दर्ज करती है तो विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
चेतेश्वर पुजारा की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सौराष्ट्र के बल्लेबाज पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। फिर दूसरी पारी में भी वो कमाल नहीं दिखा सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ऐसे में पुजारा को बाहर करके हनुमा विहारी या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को मौका दे सकती है। चूकि भारतीय टीम पहला मैच जीती है तो हो सकता है कि विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं करे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा/हनुमा विहारी, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।